Update

LSG Vs RCB in the last league match at Ekana | लखनऊ में फैन ने टूटे हाथ पर लिखवाया- विराट 18: लड़कियों ने गालों पर बनवाया कोहली का टैटू, पोस्टर में लिखा- भारत घर में घुसकर मारता है – Lucknow News

[ad_1]

IPL 2025 का आखिरी लीग मैच इकाना में खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के सामने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं। मैच लखनऊ में है, लेकिन चारों ओर फैंस विराट कोहली के नजर आ रहे हैं। एक फैन तो टूट

.

विराट की फीमेल फैंस अपने गालों पर RCB और विराट लिखवाकर आई हुई हैं। विराट की तस्वीरों वाले टैटू भी बनवा रखे हैं। उनका कहना है कि विराट तो हमारी जान है, RCB को इस बार कप जीतना है। वहीं, कई फैंस इंडियन आर्मी का भी सपोर्ट कर रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। मैनपुरी से आए फैन रवि का कहना है कि विराट कोहली हमारे भगवान हैं।

तस्वीरों में देखिए फैंस का क्रेज…

विराट कोहली के पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस।

विराट कोहली के पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस।

इकाना स्टेडियम के बाहर सेल्फी खिंचवाती फैंस।

इकाना स्टेडियम के बाहर सेल्फी खिंचवाती फैंस।

फैंस ने अपने चेहरे पर RCB और विराट के पोस्टर लगाए हैं।

फैंस ने अपने चेहरे पर RCB और विराट के पोस्टर लगाए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *