Update

10वीं में आए इतने मार्क्स तो सरकार देगी छात्राओं को स्कूटी, जानिये कौनसी है ये योजना – rajasthan kali bai bheel medhavi chhatra scooty scheme good marks in 10th will give free scooty to girls students

[ad_1]

Rajasthan Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Schme: राजस्थान सरकार राज्य की होनहार छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना चला रही है। इस योजना के तहत अगर छात्राएं 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाती हैं, तो उन्हें सरकार की ओर से नई स्कूटी मुफ्त में दी जाती है। इस योजना का नाम डूंगरपुर की वीरांगना कालीबाई भील के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने शिक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

योजना का मकसद

छात्राएं अच्छे अंक लाकर उच्च शिक्षा की ओर बढ़ें।

माता-पिता बेटियों को रेगुलर स्कूल भेजें।

बेटियों को कॉलेज जाने में सहूलियत हो और उनका आत्मविश्वास बढ़े।

स्कूटी के साथ मिलने वाली सुविधाएं।

स्कूटी के कागज छात्रा के नाम से बनते हैं।

एक साल का फुल इंश्योरेंस और 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस।

एक बार के लिए 2 लीटर पेट्रोल और एक हेलमेट।

स्कूटी 5 साल तक बेची नहीं जा सकती।

कौन ले सकता है योजना का फायदा?

RBSE बोर्ड की छात्राएं: 12वीं में कम से कम 65% अंक जरूरी।

CBSE बोर्ड की छात्राएं: कम से कम 75% अंक जरूरी।

छात्रा ने राजस्थान के स्कूल से रेगुलर 12वीं पास की हो।

कॉलेज या ग्रेजुएशन कोर्स में रेगुलर एडमिशन लिया हो।

माता-पिता की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो।

कब नहीं मिलेगा फायदा?

अगर छात्रा को 10वीं के नंबरों के आधार पर पहले ही स्कूटी मिल चुकी है।

अगर 12वीं पास करने के बाद एक साल का गैप लेकर कॉलेज में एडमिशन लिया गया है। अगर पहले स्कूटी मिल चुकी है तो 12वीं में अच्छे नंबरों के आधार पर 40,000 रुपये का अमाउंट मिल सकता है।

अप्लाई कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

SSO ID से लॉगिन करें या जन आधार से रजिस्ट्रेशन करें।

Online Scholarship टैब पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।

जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट

12वीं की मार्कशीट

स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई का प्रमाणपत्र

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

जन आधार/आधार कार्ड

दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

स्कूटी लिस्ट कैसे चेक करें?

पोर्टल पर जाकर Final List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana सेक्शन में जाकर अपनी केटेगरी के अनुसार नाम चेक कर सकते हैं। यह योजना राजस्थान की बेटियों के लिए एक बेहतरीन मौका है खुद को साबित करने का और आगे की पढ़ाई आसान बनाने का। यदि आप या आपके परिवार की कोई बेटी पात्र है, तो समय रहते जरूर अप्लाई करें।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी आगे, नौकरीपेशा 15 जून से पहले फाइल न करें ITR, जानिये कारण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *