Update

डिफेंस कंपनी का शेयर 8% टूटा, तिमाही नतीजों ने किया निराश, शुद्ध मुनाफा 37.2% घटा – dcx systems share price tanks 8 percent after weak qr results net profits falls 37 percent

[ad_1]

DCX Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज 28 मई को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। DCX सिस्टम्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.3 फीसदी घटकर 549.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 746.2 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं इसका शुद्ध मुनाफा भी इस दौरान करीब 37.2 फीसदी घटकर 20.7 करोड़ रुपये पर आ गया। ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। DCX सिस्टम्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 42.2 फीसदी कम होकर 30 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन पिछले साल के 6.96 फीसदी से घटकर 5.46 फीसदी पर आ गया।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में, DCX सिस्टम्स का रेवेन्यू करीब 24 फीसदी घटकर 1,083.7 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी के तय गाइडेंस से भी कम रहा है। कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 35 से 40 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान जताया था।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक मार्च तिमाही के अंत में 2,855 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 3.5 गुना अधिक है। इसके अलावा यह वित्त वर्ष 2024 के दूसरी छमाही के तुलना में भी 32 फीसदी अधिक है। DCX सिस्टम्स का ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2023 में 1699 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में घटकर 801 करोड़ रुपये पर आ गया।

सुबह 10.45 बजे के करीब, DCX Systems के शेयर एनएसई पर 6.89 फीसदी की गिरावट के साथ 313 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 12.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- ₹1200 के पार जाएगा LIC का शेयर? मार्च तिमाही में 38% बढ़ा मुनाफा, भाव 8% उछला

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *